महराजगंज : तराई के इस जिले में प्राइमरी, जूनियर, हाई स्कूल व इंटर कालेजों में सत्रारंभ हो गया है। हर स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गयी पर बा की बेटियों को अब तक स्टेशनरी नहीं मिली। इसके न मिलने के कारण जिले में स्थित 13 कस्तूरबा विद्यालयों में पठन-पाठन को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। स्टेशनरी न मिलने के पीछे अप्रैल में प्रकाशित टेंडर को लेकर चल रही उठा-पटक बताया जा रहा है।
जिले के पनियरा, परतावल, घुघली, सिसवा, मिठौरा, सदर, महराजगंज, निचलौल, लक्ष्मीपुर, नौतनवा, धानी, बृजनमगंज व फरेंदा में एक-एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालित है। हर वर्ष कस्तूरबा की बेटियों को समय से स्टेशनरी का वितरण हो जाता था पर इस वर्ष सत्र आरंभ होने के एक माह बाद भी स्टेशनरी नहीं वितरित की गयी। इससे सभी तेरह कस्तूरबा विद्यालयों की तेरह सौ बेटियों को पठन-पाठन में दिक्कत हो रही है और उनकी पढ़ाई पिछड़ती जा रही है
टेंडर में खेल, जांच के लिए डीएम को ज्ञापन
कस्तूरबा की बेटियों को स्टेशनरी देने के लिए अप्रैल में प्रकाशित टेंडर का निस्तारण अब तक नहीं हुआ। टेंडर में चल रहे खेल की जांच के लिए श्याम इंटर प्राइजेज के विपिन पांडेय डीएम से मिले और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि जिले में स्थित तेरह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्टेशनरी के वितरण के लिए बीते अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में तेरह लाख का टेंडर प्रकाशित किया गया था। निविदा में अन्य फर्म के साथ हमारी भी फर्म ने प्रतिभाग किया था पर इसका निस्तारण अब तक नहीं किया गया। आरोप है कि अपने करीबी फर्म की निविदा स्वीकृत कराने में असफल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा अपने गोपनीय तरीके से कोटेशन लेकर उसे स्टेशनरी आपूर्ति कराने में जुटी हुई है। यह कार्य पूर्णरूप से अनियमित है। नियमानुसार बिना टेंडर स्टेशनरी की खरीद नहीं करायी जा सकती। इसलिए जनहित व विद्यार्थी हित में प्रश्नगत प्रकरण की जांच कराकर टेंडर के खेल में लिप्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की बेटियों को स्टेशनरी व परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को पुस्तकों का वितरण अब तक न होने के आरोपों की जांच करायी जाएगी। जांच में दोषी मिलने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही समय से सभी को स्टेशनरी व पुस्तकों का वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा।
No comments:
Write comments