महराजगंज : कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले गुरुवार को शिक्षकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर सात सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर समाधान की मांग किया। इस अवसर पर समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष हाजी मो. यासीन ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षक व कर्मचारियों के समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है। बार बार मांग करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने व दो हजार पांच के पश्चात नियुक्त कर्मचारियों एवं शिक्षकों के राष्ट्रीय पेंशन स्कीम से मुक्त किया जाए। केंद्र सरकार की दर पर मकान किराया परिवहन सहित अन्य भत्ता दिया जाए। मानदेय, दैनिक वेतन कर्मचारियों को नियमित किया जाए। वेतन विसंगतियों का निराकरण किया जाए, सचिवालय कर्मचारियों के समान वेतन लागू किया जाए, गंभीर बीमारियों में निश्शुल्क उपचार की व्यवस्था किया तथा चतुर्थ श्रेणी पदों पर तत्काल नियमित नियुक्त करने की मांग किया जा रहा है। लेकिन सरकार इस पर कोई साकारात्मक पहल नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी नौ अगस्त को मांग को लेकर लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर केशव मणि त्रिपाठी, बैजनाथ सिंह, राघवेंद्र पांडेय, अभय कुमार दूबे, सत्येंद्र मिश्र, डा. गिरीन्द्र नाथ मिश्र, संजय मणि त्रिपाठी, उपेंद्र पांडेय, गोपाल पासवान, भागवत सिंह, घनश्याम पांडेय, कमलेश सिंह, प्रद्युम्मन सिंह, मनोज कुमार मिश्र, राम सिंह, अशोक कुमार, राघवेंद्र पटेल, दीप चंद्र त्रिपाठी, विद्यासागर पटेल, वेद सागर पांडेय, रादयाल विवेक कुशवाहा, राकेश सिंह सहित अन्य प्राथमिक शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments