उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की बिलग्राम ब्लाक संसाधन केंद्र पर हुई शिक्षक उन्नयन गोष्ठी में बीएसए ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात कही। वहीं संघ के प्रांतीय महामंत्री ने कहा कि सभी शिक्षक अपना दायित्व निभा रहे हैं और आगे भी निभाते रहेंगे। बीएसए मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने शिक्षा के गिरते स्तर पर चर्चा करते हुए कहा कि अधिकारी व शिक्षक वर्तमान स्थिति में आमने सामने हैं। आह्वान किया कि हम और आप ऐसी स्थिति विद्यालयों में पैदा कर दें कि आमने सामने होने पर ही हम दोनों एक साथ चलें। कहा कि आप सभी की जो भी समस्याएं हैं उनका प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय महामंत्री योगेश त्यागी ने कहा कि अगर कहीं भी हममें कोई गिरावट आई है उसे दूर करने की आवश्यकता है। जिलाध्यक्ष सुनीता त्यागी ने शिक्षा की गुणवत्ता, नामांकन और ठहराव पर जोर दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी को जनपद से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। अध्यक्ष शकील अहमद, संतोष अग्निहोत्री, उदय शंकर मिश्र, अनिल रावत उपस्थिति रहे।
No comments:
Write comments