कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में खाली पड़ी अल्पसंख्यक व एससी सीटों पर दाखिले बेसिक शिक्षा विभाग के लिए चुनौती बने हैं। शासन ने भी इसका ब्योरा मांग लिया है। शहर में नगर क्षेत्र समेत 13 ब्लॉकों में कस्तूरबा विद्यालय हैं। हर स्कूल में 100 छात्रएं अध्ययन करती हैं। इन 1300 सीटों में 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक और 20 प्रतिशत एससी कोटे के लिए सीटें आरक्षित हैं। बाकी 60 प्रतिशत पर सामान्य व अन्य वर्ग की छात्रओं को दाखिला दिया जाता है। अल्पसंख्यक व एससी सीट पर मौजूदा समय में छात्रओं की संख्या काफी कम है। शिक्षा अधिकारियों ने बैठक में तय किया है कि इन सीटों को भरने के लिए समुदाय विशेष के प्रतिष्ठित लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा। ये लोग अपने समाज व समुदाय के घरों के बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। बीएसए धीरेंद्र यादव ने बताया सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व बीआरसी को इस काम के लिए निर्देशित कर दिया गया है कि अल्पसंख्यक व एससी छात्रओं के दाखिले का लक्ष्य पूरा करें।
अल्पसंख्यक व एससी सीट बनीं चुनौती
No comments:
Write comments