आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची ठीक करने का काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में अफसरों के आदेश की नाफरमानी बीएलओ पर भारी पड़ती जा रही है। बुधवार को चार बीएलओ पर मुकदमा दर्ज होने के बाद शुक्रवार को फिर से दो दर्जन पर कार्रवाई की गई है। तहसीलदार ने कार्य में लापरवाही बरतने का मुकदमा थाने में दर्ज कराया है। तहसीलदार अनिल कुमार रस्तोगी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची को सही करने का कार्य चल रहा है। बीएलओ को मतदाता सूची देने के बाद मृतकों के नाम हटाने, बाहरी लोगों का काटने तथा दो बार सूची में दर्ज नाम को हटाने के घर-घर जाने का आदेश हुआ है। अधिकांश बीएलओ ने अपनी रिपोर्ट दे दी है लेकिन अभी भी कुछ लापरवाही कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रावि बनगांवा की प्रेरक अमृता सिंह, प्रावि भगवानपुर की सहायक अध्यापक मुद्रिका दुबे, प्राथमिक विद्यालय कसरवल की प्रा. अ. शारदा सिंह, प्रावि हरदी की प्रेरक आरती मौर्या, प्रावि गोविंदपुर के अनुदेशक शरद चंद, प्रावि सहरी के प्रेरक राकेश कुमार, प्रावि जाल्हेपार के प्ररेक हर्ष वर्धन सिंह, प्रावि जोन्हिया के रोजगार सेवक संतोष यादव, प्रावि मिश्रौलिया कटाई टीकर की स. अ. प्रतिभा कुमारी, प्रावि भरपही के प्रेरक मो. आकिल, प्रावि मांट के रोजगार सेवक अरूण कुमार, मटियरा के नलकूप चालक राजेंद्र, प्रावि टेकुआपाती की प्रेरक अर्चना यादव व प्र. अ. व्यास यादव, प्रावि घुरियापार की स.अ. शांति, मुरारी इंटर कालेज पिपरा के स. अ. बसंती यादव, लखनापार की आंगनबाड़ी चंद्रावती, डुमरी की अनुदेशक संतोष कुमार, प्राथमिक विद्यालय रघुनाथ पुर की स. अ. अलका, परमेश्वरपुर के पंचायत मित्र सुनील, प्रावि रामपुर के स. अ. राधे श्याम तथा प्रावि कपिसा की स. अ. राम सुंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 1लेखपाल निलंबित : एसडीएम दिनेश मिश्र ने तहसील के लेखपाल गौतम सिंह को कार्यो में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। यह जानकारी तहसीलदार अनिल कुमार रस्तोगी ने दी। उन्होंने बताया कि लेखपाल की बार-बार शिकायत मिल रही थी। इसके बाद एसडीएम ने नायब तहसीलदार को जांच सौंपी थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।जागरण संवाददाता, सहजनवां : आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची ठीक करने का काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में अफसरों के आदेश की नाफरमानी बीएलओ पर भारी पड़ती जा रही है। बुधवार को चार बीएलओ पर मुकदमा दर्ज होने के बाद शुक्रवार को फिर से दो दर्जन पर कार्रवाई की गई है।
No comments:
Write comments