उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में मांग की गई कि 72,825 व 29,334 की भर्ती के माध्यम से नियुक्ति शिक्षकों को अवशेष वेतन एरियर शीघ्र दिलाया जाए। शिक्षक नेता आलोक मिश्र की अध्यक्षता में बिलग्राम चुंगी पर जयप्रकाश के आवास पर आयोजित बैठक में मांग की गई कि उच्च प्राथमिक स्कूलों में 29,334 की सीधी भर्ती के उपरांत पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों का वेतन शासनादेश के अनुसार ,वरिष्ठ शिक्षक का वेतन कनिष्ठ से कम न हो। जुलाई का वेतनमान 17,140 रुपये दिया जाए। वित्त एवं लेखा विभाग की ओर से शिक्षकों को लेखा पर्ची नहीं दी गई है। शीघ्र ही लेखा पर्ची दिलाई जाए। स्कूलों में सफाई कर्मियों के न आने से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। बीएसए से मांग की गई कि अपने स्तर से स्कूलों में सफाई कर्मियों की उपस्थित सुनिश्चित कराएं। रसोइयों का मानदेय पिछले सत्र का भी अवशेष है। इसे शीघ्र दिलाया जाए। प्रदेश नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि सप्तम वेतन आयोग की संस्तुतियों के विरोध केंद्रीय कर्मियों के समर्थन मं विरोध प्रदर्शन किया जाना था लेकिन हड़ताल स्थगित होने पर अब प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। मांग की शिक्षा सत्र शुरु हुए तीन माह हो गए अभी तक पुस्तकों की आपूर्ति नहीं हुई।
No comments:
Write comments