महराजगंज : जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश से बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत आधा दर्जन सरकारी कार्यालयों संग आफीसर्स कालोनी, सिंचाई कालोनी में गुरुवार को लबालब पानी भरा रहा। लोहिया पार्क में पानी हिलोरें लेता रहा। इससे कार्यालयों में काम-काज प्रभावित रहा और कार्य कराने पहुंची जनता को भी कठिनाइयां उठानी पड़ी।
No comments:
Write comments