इलाहाबाद : 12 सितंबर 2015 को शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन निरस्त होने और उसके बाद प्रदेशभर में 60 साथियों की असामयिक मौत से आहत शिक्षामित्रों ने आजाद पार्क में सोमवार का दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया। उप्र प्रा शिक्षामित्र संघ ने दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद हुई सभा में वक्ताओं ने सात सितंबर को लखनऊ में शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे शिक्षामित्रों पर लाठीचार्ज की निंदा की। एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। ज्ञापन में लाठीचार्ज की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने, असमायोजित शिक्षामित्रों को समायोजन होने तक वेतन के समकक्ष मानदेय देने की मांग रखी।
No comments:
Write comments