DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर लख़नऊ वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Tuesday, September 13, 2016

बरेली : स्कूल जहाँ एप्पल की स्पेलिंग भी नहीं जानते गुरूजी, हाल निजी विद्यालयों का

स्कूल जहां एप्पल की स्पेलिंग भी नहीं जानते गुरुजी

बरेली वरिष्ठ संवाददातायह एक ऐसा स्कूल है, जहां अभिभावकों को खुश रखने के लिए बच्चों को सभी विषयों में ए-प्लस ग्रेड ही दिया जाता है। लेकिन स्कूल का यह दाव उल्टा पड़ गया। अपने ही बच्चे की प्रगति रिपोर्ट देखकर एक अभिभावक जब स्कूल गया तो देखा कि यहां तो शिक्षक ही गुरुघंटाल हैं। बच्चों की कॉपी पर शिक्षक ने एप्पल को ंस्र’ी लिखा है और उस पर सही का निशान है। मामला मिनी बाइपास के एक स्कूल का है। प्री नर्सरी से आठवीं तक शिक्षा दे रहे स्कूल को बेसिक शिक्षा से मान्यता भी प्राप्त है। दरअसल, इस स्कूल में पढ़ रहे एक बच्चे को संस्कृत का ‘स’ यानी प्राथमिक जानकारी भी नहीं है लेकिन परीक्षा में उसे ए-प्लस ग्रेड दे दिया गया। घर पर जब बच्चे के पिता ने स्कूल की रिपोर्ट देखी तो चौंक गए। उन्हें कुछ शक हुआ और वो स्कूल पहुंच गए। वहां उन्होंने अपने बच्चे की कॉपी दिखाने को कहा। कॉपी पर उन्होंने देखा कि हिन्दी-अंग्रेजी के कई शब्द गलत लिखे हुए हैं। ये शब्द भी शिक्षक ने ही लिखे हैं। ऐसे में गलत शब्द पर भी नंबर पूरे दिए गए हैं। यहां तक कि कॉपियों पर एप्पल की गलत स्पेलिंग को भी सहा बताया गया है। घर पहुंचकर उन्होंने स्कूल में पढ़ रहे बाकी बच्चों के अभिभावकों को यह बात बताई। नाराज अभिभावक स्कूल पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा काटा। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल वाले उन्हें टीसी नहीं दे रहे। लोगों ने बीएसए से स्कूल की मान्यता निरस्त करने की मांग की है।

यह शब्द गलत लिखे

ऑरेंज - Orenge अगस्त - Augast
एप्पल - Aple  बॉल - Boll
जुलाई - Julie  एग - Agg

सोशल मीडिया पर छाई स्कूल की करतूत

बच्चों को ज्ञान के नाम पर अज्ञान बांट रहे स्कूल की करतूत सोशल मीडिया पर छाई हुई है। शहर के कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मानव संसाधन विकास मंत्री को ट्वीट करके शिक्षा का स्तर सुधारने की मांग की है। लोगों ने पूछा है कि यह किसकी गलती है।

इस तरह की कोई भी सूचना हमारे व्हाट्सएप नंबर 7351559000 पर भेजें।

No comments:
Write comments