शिक्षामित्र एसोसिएशन ने मनाया शहीदी दिवस
रामपुर हिन्दुस्तान संवाद:आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने 12 सितंबर को शहीदी दिवस मनाया और मृतक शिक्षामित्रों की याद में मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिले भर से आए शिक्षामित्र सोमवार को अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए, जिन्होंने शोकसभा की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सैयद जावेद मियां ने कहा कि 12 सितंबर को ही समायोजन को लेकर अदालत का फैसला आया था। शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त कर दिया गया था, जिससे प्रदेश में करीब 60 शिक्षामित्रों की जान चली गई थी। उन्होंने परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। इसलिए हर साल 12 सितंबर को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर होरीलाल सैनी, दाऊद हसन, शन्नू खां, सेवाराम राठौर, विशेष शर्मा, सुनील चौहान, रहमत अली, सलीम अहमद, धर्मपाल, वकील अहमद, हरीश कुमार, अर¨वद कश्यप आदि शामिल रहे। उधर प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने भी शिक्षामित्रों की याद में शोकसभा की और दो मिनट का मौन रखा। कहा कि जान देने वाले शिक्षामित्रों को हमेशा याद किया जाता रहेगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अवधेश मिश्र, प्रेमसिंह, गुरप्रीत सिंह, केदार सिंह, नरेश मीणा, सौरभ शर्मा, महेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।
No comments:
Write comments