कस्बा के बीआरसी परिसर में सर्व शिक्षा अभियान के तहत न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खंड के नौ न्याय पंचायतों के परिषदीय स्कूलों के प्रतिभागियों के बीच 50 मीटर, 100 मीटर व 200 मीटर दौड़, खो-खो, कबड्डी, श्रुति लेख सहित अन्य खेलों में प्रतिभाग किया। प्राथमिक वर्ग बालक में प्राथमिक विद्यालय अमडरिया के अभिषेक और बालिका वर्ग में इसी स्कूल की सुष्मिता ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन महेंद्र गोंड ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कहा कि खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। स्वस्थ रहने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें प्रोत्साहित कर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की। अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव ने कहा कि प्राथमिक और जूनियर के बच्चों द्वारा खेल में बेहतर प्रदर्शन किया गया। इसके लिए बच्चे व शिक्षक बधाई के पात्र हैं। खेल में अखिलेश, आनंद, सुमित, तान्या, मीरा, लक्ष्मी आदि का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष श्रीकांत यादव, तीर्थराज गुप्ता, राजेश यादव, बबलू दूबे, मांडवी सिंह, हेमंत सिंह, दीपक गोविंद राव, अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments