यूपी : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए 20 फरवरी तक मांगे गए आवेदन
लखनऊ। समाज कल्याण विभाग के प्रदेश में चल रहे 103 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। इसके तहत कक्षा 6, 7, 8 और 9 की खाली सीटों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 20 फरवरी तक https://ats.upsdc.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
समाज कल्याण निदेशक संजीव सिंह ने परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। कक्षा 6 से 9 तक की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 मार्च को जारी किए जाएंगे। वहीं, प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 मार्च को किया जाएगा, जबकि परीक्षा परिणाम 23 मार्च को घोषित किया जाएगा। इसी के साथ प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उप निदेशक जे राम ने बताया कि सर्वोदय विद्यालयों से निकलने वाले विद्यार्थी शिक्षा, खेल और विभिन्न प्रतिस्पर्धी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश भर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्र-छात्राओं के लिए कक्षा 6 से 12 तक आवासीय सुविधा से युक्त 103 सर्वोदय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग की सुविधा भी दी जाती है।
ये हैं पात्रता की शर्तेंः प्रवेश के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होंगे, जो उत्तर प्रदेश के निवासी हों और जिनके परिवार की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रों में 46080 रुपये और शहरी क्षेत्रों में 56460 रुपये से अधिक न हो। प्रवेश प्रक्रिया में 60 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग और 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होंगी।
No comments:
Write comments