लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं 18 से 25 अक्तूबर तक होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। कक्षा एक की मौखिक परीक्षा 18 अक्तूबर को सुबह 9.30 बजे से होगी। कक्षा दो से पांच तक की लिखित परीक्षाएं 20 अक्तूबर से शुरू होंगी। परीक्षा का समय दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक होगा। वहीं कक्षा 6 से 8 तक की परीक्षाएं 20 से 25 अक्तूबर तक संचालित होगी।
No comments:
Write comments