अर्धवार्षिक परीक्षा तैयारी एक नजर में परीक्षा अवधि : 18 से 25 अक्टूबर कुल परीक्षार्थी : 1,91,631 (कक्षा 2 से 8 तक )प्रथम पॉली >>: सुबह 9:30 से 11:30 बजे द्वितीय पॉली>>: दोपहर 12:30 से 2:30 बजे
परिषदीय स्कूलों के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा 15-25 अक्टूबर तक कराने के निर्देश दिए हैं। शासन की मंशा के मुताबिक परीक्षा की तैयारियों का खाका विभाग ने खींच कर जिम्मेदारों को आगाह कर दिया है।
परीक्षा की शुचिता के लिए मुख्यालय में बीएसए की अगुवाई में और ब्लाकों में खंड शिक्षाधिकारी की अगुवाई में गठित सचल दल घूमेंगे। जिले के 1902 प्राथमिक और 746 उच्च प्राथमिक स्कूलों में 15 अक्टूबर से अर्धवार्षिक परीक्षा होने जा रही है। यह परीक्षा 25 अक्टूबर हो समाप्त होगी। दो पालियों में परीक्षा कराने की जिम्मेदारी बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों को सौंपी है। शासन से परीक्षा कराने को लेकर आए दिशा निर्देशों की एक कॉपी सौंप कर निर्धारित समय में परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। बीएसए विनय कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा 1 के छात्र-छात्रओं की मौखिक परीक्षा होगी जबकि कक्षा 2 से 8 तक के बच्चों की लिखित परीक्षा कराई जाएगी।
स्कूलों को भेजा गया शासन से आया बजट शासन ने जिले में होने जा रही अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए 23 लाख 28 हजार 10 रुपए का बजट आवंटित किया है। इस बजट में कक्षा एक से पांच तक 10 रुपए जिसमें 2.50 रुपए प्रश्नपत्र तथा 7.50 रुपए उत्तर पुस्तिकाओं के लिए निर्धारित है। इसी तरह कक्षा 6 से 8 तक के लिए 15 रुपए आवंटित किए गए हैं। जिसमें 5 रुपए प्रश्नपत्र के तथा 10 रुपए उत्तर पुस्तिकाओं के लिए प्रति परीक्षार्थी का आवंटन हुआ है। बीएसए ने बताया कि प्रश्नपत्र जिले में तैयार होंगे जिन्हें स्कूलों तक भेजा जाएगा। प्रश्नपत्र का धन जिले में रोककर बाकी बचा हुआ धन स्कूलों के खाते में भेजा जा चुका है। दो दिन में होगा मूल्यांकन, अभिभावक देखेंगे परीक्षाफल ।
अर्ध वार्षिक परीक्षा के बाद दो दिन में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की जिम्मेदारी दी गई है। शासन ने निर्धारित अवधि में परीक्ष कराने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का जिम्मा शिक्षक-शिक्षिकाओं को सौंपा है। बीएसए विनय कुमार सिंह ने बताया कि मूल्यांकन के काम के बाद स्कूल प्रबंध समिति अभिभावकों की बैठक आयोजित करेगा। जिसमें परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिकाओं में लिखे गए उत्तरों की जांच और उसमें किए गए मूल्यांकन को अभिभावक देखेंगे। इसलिए सभी खंड शिक्षाधिकारियों के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि गंभीरता के साथ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाए।
No comments:
Write comments