विकास खंड टोडरपुर के खंड शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराते हुए नैतिकता का पाठ पढ़ाया। साथ ही यू-डायस प्रपत्र व अर्धवार्षिक परीक्षा के संबंध में दिशा निर्देश दिए। ब्लाक संसाधन केंद्र टोडरपुर में आयोजित शिक्षकों की बैठक में बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी आरपी भार्गव ने कहा कि विद्यालय नियत समय पर खोलना व बंद करना शिक्षक का प्रथम दायित्व है। उन्होंने कहा कि शिक्षक पूरी तन्यमता से शिक्षण कार्य करें और सकारात्मक सोच के साथ बच्चों के शैक्षिक स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपना दायित्व निभाएं। उन्हें किसी भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उनकी हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा।
No comments:
Write comments