केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्धता की प्रक्रिया डिजिटल होगी। बोर्ड ने प्रक्रिया को अपग्रेड करना शुरू कर दिया है। इस सिस्टम के लिए अलग से ई-एफिलिएशन ऑफिस तैयार किया जाएगा, जिसके लिए भवन बनाने को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से जमीन मांगी गई है।
सीबीएसई के अध्यक्ष राजेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बोर्ड से 18 हजार स्कूल संबद्ध हैं। उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद 400 से ज्यादा स्कूलों को संबद्धता दी है। यह कार्य बड़े स्तर पर चलता है, इसलिए जरूरी है कि इसे ऑनलाइन सिस्टम के अंतर्गत लाया जाए। ई-एफिलिएशन सिस्टम तैयार होने पर सभी फाइलों को स्कैन कर ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा। हर छह माह में डाटा अपडेट होगा। इस कार्य के लिए विशेष सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा। फाइलों की स्कैनिंग का काम शुरू कर दिया गया है। बोर्ड ने इस काम के लिए अलग यूनिट विकसित करने की तैयारी की है। इसके लिए डीडीए के पास जमीन आवंटन के लिए आवेदन किया गया है। यह सिस्टम तैयार होने पर स्कूलों के एफिलिएशन के रिकॉर्ड को देखा जा सकेगा।
No comments:
Write comments