संवाद सहयोगी, हाथरस : 15 अक्टूबर को हाथ धोना दिवस स्कूलों में मनाया जाना चाहिए। मगर, तमाम स्कूलों में शिक्षक इससे अनजान रहे। वहीं कुछ विद्यालयों में शिक्षकों ने सिर्फ औपचारिकताएं ही निभाईं। 1बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मील का वितरण कराया जाता है, लेकिन उससे पूर्व बच्चों के हाथ तमाम विद्यालयों में नहीं साफ कराए जाते हैं, जिस कारण बच्चों के शरीर में खाने के जरिए कीटाणु चले जाते हैं और उनके बीमार होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए विद्यालयों में 15 अक्टूबर को हाथ धोना दिवस मनाया जाता है। नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक की मौजूदगी में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय भोपुतपुर में हाथ धोना दिवस मनाया गया। उन्होंने बच्चों को जानकारी दी कि रोजाना सुबह साबुन से हाथ साफ करने चाहिए, जिससे कि हम स्वस्थ रहें, क्योंकि जब हम बिना हाथ साफ किए भोजन करते हैं तो हमारे शरीर में कीटाणु चले जाते हैं। केंद्र के संयोजक कुलदीप परमार ने सहभागिता की। इस मौके पर विपनेश सिंह, मिथलेश, श्याम, सीमा देवी मौजूद रहीं।तमाम परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों ने नहीं ली सुध।विभागीय अधिकारियों के स्तर से स्कूलों की होगी पड़ताल


No comments:
Write comments