प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाइयों का कार्यकाल पूरा होने के बाद नई कमेटी के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव की शुरुआत सात नवंबर को गोसाईगंज ब्लॉक से होगी। चुनाव के लिए शिक्षक नेताओं का प्रचार भी शुरू हो चुका है।
प्राथमिक शिक्षक की जिला इकाई के मंत्री वीरेन्द्र सिंह द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार सात नवंबर को गोसाईगंज, नौ को काकोरी, 15 को बीकेटी, 19 को सरोजनीनगर, 23 को चिनहट, 26 को मलिहाबाद, 29 नवंबर को मोहनलालगंज तथा तीन दिसंबर को माल ब्लॉक का चुनाव होना है।
गोसाईगंज में चुनाव के लिए शिक्षकों ने अपना जनसंपर्क भी जोर कर दिया है। गोसाईगंज के पूर्व अध्यक्ष शिक्षक योगेन्द्र यादव ने बताया कि इस बार भी वह अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा चोरहा विद्यालय के अतीस कुमार वर्मा मंत्री व काजीखेड़ा बघौली के हसीन अहमद कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ेंगे। बताया गया है कि नामांकन मतदान के ही दिन होना है।
No comments:
Write comments