शोरूम में लगी लिफ्ट का अचानक कुंडा टूट गया, जिससे लिफ्ट पर सवार महिला, दो मासूम व शोरुम स्वामी सहित पांच लोग गिरकर घायल हो गये। सभी घायलो को निजी अस्पताल में उपचार को भर्ती कराया। जहां से डाक्टर ने एक मासूम महिला सहित एक बुजरुग की हालत गंभीर होने पर मुरादाबाद रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। बुजरुग व मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है। महिला की मौत से ससुराल के साथ मायके में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर सीओ व कोतवाली प्रभारी पुलिस के साथ पहुंचे। लेकिन तब तक शोरुम स्वामी के परिजन शोरुम बंद करके गायव हो गए। जिला रामपुर के थाना पटवाई गांव के निवासी आशुतोष सैमुअल हाल में नगर के प्रगति बिहार निवासी फैडरिक विलयम जौनथन के मकान में अपनी पत्नी नीता लोरेन्सलाल व दो बेटो के साथ किराये पर रह रहे है। गुरुवार सुबह 11 बजे उनकी पत्नी नीता नगर के घास मंडी स्थित बिसौली गेट निवासी पंकज वाष्ण्रेय पुत्र रामेश्वर वाष्ण्रेय की स्टील वर्क्स के शोरुम पर सैफ खरीदने के लिए गई थी। नीता के साथ उनके दो बेटे पांच बर्षीय नीशू व दो बर्षीय बानी व मकान स्वामी फैडरिक विलयम जौनथन साथ में थे। शोरुम स्वामी उनको अपने शो रुम में लगी खुली लिफ्ट में सवार करके सैफ पसंद कराने को ऊपरी मंजिल पर ले जा रहा था। लेकिन बीच में ही लिफ्ट का कुंडा निकल गया और सभी लोग नीचे आकर गिरे। शोरुम में लोहे के सामान पर गिरने से सभी घायल हो गये। तेज धमाके व चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पास के दुकानदार दौड कर शोरुम में पहुंचे। जहां देखा कि लोहे के सामान से टकराकर नीता, जौनथन व दो वर्ष का बेटा बानी खून से लथपथ फर्श पर पडे तड़प रहे थे। वहीं पंकज और नीता का बडा बेटा नीशु भी कराह रहे थे। सभी घायलों को लोगों ने अपने वाहनों से निजी अस्पतालो में ले गये। जहां से डाक्टरों ने नीता उसके बेटे बानी व जौनथन की हालत गंभीर होने पर उसको मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। जहां सांई अस्पताल में उपचार के दौरान नीता की मौत हो गई। वही बेटा बानी व जौनथन की हालत गंभीर बनी हुई है।
नीता लॉरेन्सलाल की फाइल फोटो।
हादसे का कारण बनी शोरूम की कामचलाऊ लिफ्ट।
मृतका नीता थाना कुढ के नवादा गांव में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थी। आशुतोष पूर्व में नगर के सुभाष रोड स्थित मैथलिस्ट चर्च में पादारी के रुप में कार्यरत थे।
No comments:
Write comments