सोनभद्र : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दो दिन के औचक निरीक्षण में प्राथमिक शिक्षा की पोल खुल गई। कहीं स्कूल बंद मिले तो कहीं शिक्षक ही गैरहाजिर रहे। ऐसे शिक्षकों व शिक्षामित्रों का वेतन काटने व रोकने का निर्देश दिया गया है। शिक्षकों की तैनाती के बावजूद प्रभार दूसरे शिक्षक के पास होने पर खंड शिक्षा अधिकारी नगवां से जवाब-तलब किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरनाथ सिंह ने शुक्रवार को राबट्र्सगंज ब्लाक के आठ स्कूलों का निरीक्षण किया। पूर्वाह्न 9.05 बजे वे प्राथमिक विद्यालय बहुअरा पहुंचे। यह स्कूल बंद मिला। उसी के बगल में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बहुअरा गए। वहां मालूम हुआ कि प्राथमिक विद्यालय बहुअरा में सिद्दीका बानो, सुनीता सहगल व अर्चना शर्मा तैनात हैं। तीनों शिक्षकों का वेतन काटा गया है। साढ़े नौ बजे बीएसए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय हिनौता पहुंचे। उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति काफी कम थी। प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा की गुणवक्ता काफी खराब होने पर हेडमास्टर शिवशंकर, सहायक शबनम खातून, शकुंतला, सीमा देवी का वेतन व शिक्षामित्र दीपिका गिरी, सरोज व सुमन का मानदेय अवरूद्ध कर दिया गया। प्राथमिक विद्यालय आमडीह में शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह गैरहाजिर मिले। उनका एक दिन का वेतन काटा गया है। प्राथमिक विद्यालय सुकृत में शिक्षा की गुणवक्ता खराब होने पर हेडमास्टर जया गुप्ता, सहायक रेशमा परवीन का वेतन रोका गया है। प्राथमिक विद्यालय तकिया दरगाह के निरीक्षण में गुणक्ता ठीक न मिलने पर हेडमास्टर अर¨वद प्रताप सिंह, साहिस्ता नूर, क्षमा जायसवाल, तहसीम फात्मा का वेतन रोकने का आदेश दिया गया ह ।
उच्च प्राथमिक विद्यालय तकिया दरगाह में गुणवक्ता खराब मिलने पर छोटेलाल, सरस्वती देवी व मोहम्मद वकील का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है।
नगवां के बीईओ पर कसा शिकंजा : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को नगवां ब्लाक के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय सुअरसोत में तैनात शिक्षक राम सरीखा के कई दिनों से स्कूल न आने की जानकारी मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी से जवाब तलब किया है। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय सुअरसोत में विनोद कुमार नामक शिक्षक का प्रमोशन होने के बावजूद कई स्कूलों का प्रभार होने के मामले में भी खंड शिक्षा अधिकारी निशाने पर आ गए। यहां तैनात शिक्षक मंजीत कुमार श्रीवास्तव का वेकन रोकने का निर्देश दिया गया है। बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय धोबी, सियरिया का भी निरीक्षण किया। धोबी में नवीन कुमार गैरहाजिर मिले। उनके एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय मांची के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले गो¨वद यादव का वेतन काटा गया है। मांची में तैनात उदय सिंह को कई विद्यालय का प्रभार होने पर नाराजगी व्यक्त किए। प्राथमिक विद्यालय नगवां के निरीक्षण में शिक्षा की गुणवक्ता घटिया होने पर नीरज कुमार, कमलेश व राजकुमार का वेतन रोक दिया है।
No comments:
Write comments