दुदही विकास खंड के अधिकांश परिषदीय विद्यालयों में लगे इंडिया मार्क टू हैंडपंप या तो खराब पड़े हैं या उनसे दूषित पानी निकल रहा है। इसके चलते बच्चों को पानी के लिए गांव में जाना पड़ता है। सिकटिया, बांसगांव, चौरिया, धोकरहा, कतार, बीचपटवा, अमवादिगर, अमवाखास, रामपुरपट्टी, चौबेया पटखौली, रामपुर बरहन, खानगी, भवानीपुर, बकुलहवा सहित कई परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा। दूषित जल पीने से संक्रामक बीमारियों का भय बना रहता है। बावजूद इसके विभागीय अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। इसको लेकर अभिभावकों में आक्रोश है। अनिरुद्ध मणि, बनारसी तिवारी, करुणानिधान तिवारी, उमा सिंह, धनंजय सिंह, विनोद पटेल, दीनानाथ सिंह पटेल आदि ने हैंडपंपों को ठीक कराने की मांग की है।
No comments:
Write comments