उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट (यूपीटीईटी) के लिए सेल्फ फाइनेंस इंटर कॉलेजों को सेंटर नहीं बनाया जाएगा। सिर्फ राजकीय और एडेड इंटर कॉलेजों में ही परीक्षा कराई जाएगी। जरूरत पड़ने पर सीबीएसई स्कूलों को सेंटर बनाया जा सकता है। यूपीटीईटी की परीक्षा 19 दिसंबर को होगी। शनिवार को डीएम पंकज यादव की अध्यक्षता में परीक्षा केंद्र निर्धारण की बैठक हुई। इसमें डीआईओएस मुन्ने अली, बीएसए, डायट प्राचार्य शामिल हुए। डीआईओएस कार्यालय ने डीएम को केंद्रों की लिस्ट सौंपी। करीब 24 केंद्रों की सूची पर डीएम ने अधिकारियों के साथ चर्चा की। बैठक में सेल्फ फाइनेंस स्कूलों को केंद्र नहीं बनाने का फैसला हुआ। टीईटी की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली 10:00 से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली 2:30 से 5:00 बजे तक होगी। अपर प्राइमरी में 9700 और प्राइमरी में 4000 छात्र परीक्षा देंगे। इसके लिए 20 से 24 सेंटर बनेंगे। एक सेंटर पर अधिकतम 500 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
No comments:
Write comments