डेली न्यूज़ नेटवर्क
लालगंज (रायबरेली)। उ.प्र. सेवा निवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद रायबरेली के महामंत्री रामविलास सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है। हम सभी का कर्तव्य है कि सेवा से बाहर होते हुए भी समाज में अच्छे नागरिक तैयार करंे जिससे स्वस्थ समाज के साथ राष्ट्र का उत्थान हो। क्षेत्र के लखनगांव में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षकों की बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता बैंक आफ बड़ौदा गेंगासों क्रासिंग के प्रबधंक बीएल भारती ने की। श्री भारती ने बैंक की नई योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए जमाकर्ताओं से लाभान्वित होने की अपील की। कार्यक्रम में महामंत्री श्री सिंह ने बताया कि जिन शिक्षकों को पेंशन बढ़ोत्तरी 3500 का लाभ अभी तक नहीं मिला है उन्हें जल्द ही 2006 से एरियर का भुगतान किया जायेगा। बीओबी के प्रबधंक ने बताया कि पेंशनरों का सत्यापन आठ नवंबर को गेंगासों क्रासिंग, बेनीमाधवगंज, तेजगांव, दुधवन व रसूलपुर में किया जायेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष दुर्गाशंकर त्रिपाठी सहित भारी संख्या में अध्यापक मौजूद रहे।
No comments:
Write comments