शाहबाद हिन्दुस्तान संवादमतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। तहसीलदार ने ऐसे 21 बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेखपालों को आदेश दिए हैं। आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आयोग की ओर से मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान चलाया गया है। जिसमें तमाम विभागों के कर्मचारियों को बीएलओ बनाया गया था। कार्य को लेकर प्रशासन भी सख्त रहा है। लेकिन तमाम सख्ती के बाद भी कई बूथों पर कार्य में लापरवाही की गई। जिस पर अब प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर शिकंजा कस दिया है। शाहबाद तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने बताया कि 38 मिलक निर्वाचन क्षेत्र में तैनात इक्कीस बीएलओ ने लापरवाही की है। उनके खिलाफ संबंधित लेखपालों को एफआईआर कराने के आदेश दिए गए हैं।
बूथ संख्या नाम पद7 कमलेश आंगनबाड़ी कार्यकत्री9 रीता शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकत्री35 नौबत सिंह रोजगार सेवक53 प्रीतिवाला आंगनबाड़ी कार्यकत्री54 ललिता वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकत्री58 नासिर अली शिक्षा प्रेरक81 ब्रह्मपाल सिंह ट्यूब-वेल ऑपरेटर111 तुलशेष आंगनबाड़ी कार्यकत्री112 इंद्रपाल सिंह सहायक अध्यापक119 सुनीता देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री120 सुमनलता आंगनबाड़ी कार्यकत्री 126 विजय लक्ष्मी आंगनबाड़ी कार्यकत्री14 सुधा आंगनबाड़ी कार्यकत्री145 धर्मपाल सिंह ट्यूब-वेल ऑपरेटर155 अमीन खां सहायक अध्यापक165 विजयपाल सिंह सहायक अध्यापक211 वीरेंद्र सिंह सहायक अध्यापक212 कृष्णा आंगनबाड़ी कार्यकत्री217 अवधेश कुमारी रोजगार सेवक218 शिशुपाल सिंह ट्यूब-वेल ऑपरेटर44 पंकजस्वरूप सहायक अध्यापक
No comments:
Write comments