आखिरकार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2016 के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया। परीक्षा के लिए राजधानी में 30 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें छह राजकीय तथा 24 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी ने केंद्र निर्धारण कर इसकी सूची सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद को भी भेज दी है।आगामी 19 दिसंबर को यूपीटीईटी-2016 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा दो स्तर प्राथमिक (कक्षा एक से पांच) तथा उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा छह से आठ) पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण आठ नवंबर तक करते हुए जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी को 11 नवंबर तक इसकी सूचना भेजी जानी थी। लेकिन केंद्रों का निर्धारण बुधवार को हो सका।
इस बार कुल 20,614 अभ्यर्थी टीईटी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें प्राइमरी स्तर की टीईटी में 5,248 तथा जूनियर स्तर में 15,366 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
यूपीटीईटी में शामिल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर एक दिसंबर तकअपलोड कर दिए जाएंगे। इसके बाद अभ्यर्थी वेबसाइट से इसे निकाल सकेंगे। 13 दिसंबर तक अभ्यर्थियों के स्कैन किए हुए फोटोयुक्त उपस्थिति पत्रक केंद्र व्यवस्थापक को प्राप्त कराना होगा। 16 दिसंबर तक प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट डबल लॉक में रखने के लिए जनपद मुख्यालय को भेज दी जाएगी।
टीईटी परीक्षा में साफ निर्देश दिए गए थे कि अच्छी छवि वाले विद्यालयों को केंद्र बनाया जाए। लेकिन जिला स्तर पर उन स्कूलों को भी केंद्र बनाया गया है जिन्हें संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी परीक्षा से डिबार कर रखा है। इनमें अग्रसेन इंटर कॉलेज चौक, क्वींस एंग्लो संस्कृत इंटर कॉलेज तथा बद्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज आलमबाग शामिल हैं।
No comments:
Write comments