रायबरेली। पुलिस लाइन में 17 व 18 नवम्बर, 2016 को आयोजित जनपदीय बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का शुभारम्भ राजवीर सिंह गौर प्रतिसार निरीक्षक ने रैली का ध्वज फहराकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष खंड शिक्षा अधिकारी संघ उ.प्र. पदम शेखर ने किया। प्रथम दिवस प्राथमिक स्तर व पू.मा.वि. स्तर की कबड्डी एवं खो-खो समूह गान अन्ताकक्षरी राष्ट्रीय एकांकी लोक गीत लोक नृत्य योगा कुश्ती व बालीबाल की प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। प्रतियोगिता का संचालन लक्ष्मीकान्त शुक्ल ने किया। निर्णायक के सत्र में निरुपमा बाजपेयी, रेनू शुक्ला, पुष्पलता, ज्ञान देवी, अंजली पटेल, सुनीता रत्ना मिश्रा, शिवशरण सिंह, रूपेश कुमार, विवेकानन्द त्रिपाठी, मो. शोएब, मुन्नालाल साहू, भीम प्रताप, रमेश कुमार, राकेश पाठक, सुनील यादव, सन्तलाल, बृजेन्द्र, पवन कुमार मौर्य, मुनीष कुमार, सत्य प्रकाश तिवारी, ज्ञानेन्द्र, देवेन्द्र खेल अनुदेशकों ने किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पद्म शेखर मौर्य, विश्वनाथ प्रजापति, अखिलानन्द राय, सुनील प्रजापति आदि उपस्थित रहे ।
No comments:
Write comments