वेतन के लिए परेशान नवनियुक्त शिक्षक शिक्षिकाओं को उम्मीद की किरण जागी है। 15 हजार भर्ती प्रक्रिया में नौकरी पाने वाले इन अध्यापकों ने आन लाइन सत्यापन की मांग करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से गुहार लगाई। बीएसए ने तीन सदस्यीय समिति से सत्यापन कराकर वेतन भुगतान की बात कही है। परिषदीय विद्यालयों में 15 हजार भर्ती प्रक्रिया में जिले में भी करीब 400 शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति हुई थी। पांच जुलाई 2016 को इन सभी की तैनाती हुई थी लेकिन अभी किसी को वेतन नहीं मिला है। जो जिले के रहने वाले हैं वह तो किसी तरह गुजारा कर रहे हैं लेकिन बाहरी जिले के अध्यापकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। सोमवार को इस बैच के शिक्षक शिक्षिकाओं ने वेतन दिलाने के लिए बीएसए से मांग रखी। उनका कहना था कि दो अभिलेखों के सत्यापन पर वेतन जारी हो जाने का आदेश है। अधिकांश ने 2003 के बाद हाई स्कूल किया है और इन सभी के हाई स्कूल और इंटर परीक्षा के अंक पत्र व प्रमाण पत्र आन लाइन भी हो हैं। अध्यापकों का कहना था कि आन लाइन अभिलेखों का सत्यापन कराकर उन्हें वेतन जारी कर दिया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने बताया कि वह समिति बना रहे हैं और समिति से अभिलेखों का सत्यापन कराकर वेतन जारी किया जाएगा।
No comments:
Write comments