छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग स्कूली बच्चों के लिए खतरा बन गई है। इससे रोज नोकझोंक भी होती है। परिषदीय स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने डायट प्राचार्य से इसकी शिकायत दर्ज कराई है। 1जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आदर्श प्राथमिक विद्यालय भी संचालित है। डायट के मैदान में दर्जनों वाहन दिन भर खड़े रहते हैं। वाहन चालक इधर-उधर धमाचौकड़ी करते हैं। इससे बच्चों को खेलने व गुजरते समय दिक्कतें होने पर प्रधानाध्यापिका अरुणा यादव ने प्राचार्य ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया से शिकायत दर्ज कराई है। अवैध पार्किंग खत्म कराने की मांग रखी है। डायट प्राचार्य ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि जानकारी अवैध पार्किंग पर रोक लगाई जाएगी।
No comments:
Write comments