बरेली। बीईओए ओपी कुशवाहा पिटाई मामले की जांच दूसरे जिले के बीएसए करेंगे। शिक्षक संघ की मांग पर एडी बेसिक ने यह फैसला किया है। बीएसए बरेली ने भी किसी अन्य जिले के बीएसए से मामले की जांच कराने की बात कही थी। ओपी कुशवाहा फिलहाल मेडिकल पर चल रहे हैं। शिक्षक संघ ने उनको ब्लाक से हटाने की मांग करते हुए आरोपी शिक्षक हरेंद्र सिंह रानू को भी बहाल करने की मांग की है। इस मौके पर शिक्षक नेता हरीश बाबू शर्मा, अरुण मिश्र, केसी मौजूद थे।
No comments:
Write comments