विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुरवा के शिक्षकों की मेहनत रंग लाने लगी है। यहां पहुंचे भाजपा सांसद ने स्कूल में चाक-चौबंद व्यवस्था देख यहां के शिक्षकों की जमकर तारीफ की। बच्चों से अपने सवालों के जवाब पाकर तो सांसद और भी गदगद हो गए और जल्द ही यहां के शिक्षकों को सम्मानित करने की घोषणा की। बच्चों से सवाल पूछने पर सांसद अजय मिश्र टेनी को फटाक से जबाब मिले। प्रसन्न हुए सांसद ने कहा कि यहां के शिक्षक सम्मान के हकदार हैं जो स्कूल के साथ साथ बच्चों को भी अच्छी शिक्षा देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शनिवार को बिहारीपुरवा आदर्श प्राथमिक विद्यालय में प्रेरणा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा सांसद अजय मिश्र टेनी आये थे। कार्यक्रम समापन के बाद सांसद प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे तो सर्वप्रथम वहां एक जर्जर भवन की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए भवन की मरम्मत कराए जाने हेतु सम्बधित अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद जब सांसद एक कक्षा कक्ष में पहुंचे तो बच्चों ने संस्कारपूर्वक सांसद को नमस्कार किया। उसके बाद भाजपा सांसद ने बच्चों से सवाल जबाब किया। जिस पर बच्चों ने सांसद द्वारा पूछे गए अधिकांश सवालों का सही जबाब दिया। इस पर सांसद ने बच्चों की तो पीठ थपथपाई ही साथ में यहां तैनात शिक्षक शैलेष श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षकों की भी जमकर सराहना की। निरीक्षण के दौरान सांसद को यह भी बताया गया कि बच्चों को सिखाने वाली सामग्री जो विद्यालय में लगाई है वह अध्यापकों ने अपने पैसों से खर्च करके लगाई है। ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके और संस्कार भी। भाजपा सांसद अजय मिश्र टेनी ने इस विद्यालय के सभी शिक्षकंो को अतिशीघ्र सम्मानित कराए जाने का आश्वासन दिया।
कहा सम्मान के हकदार हैं यहां के शिक्षक
No comments:
Write comments