अब बेसिक शिक्षा विभाग के संविदा कर्मियों के दर्द भी दूर होने वाले हैं। कार्मिकों को भविष्य निधि अंशदान की कटौती के दायरे में लिया जा रहा है। अभी तक मानदेय के सिवाय कोई सुविधा नही थी। कटौती के लिए भविष्य निधि विभाग ने 15 दिन के भीतर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस फैसले से विभाग के हजारों कार्मिकों को लाभ मिलेगा और उन्हे ईपीएफ का लाभ मिल सकेगा। विभाग में संविदा पर बड़े स्तर पर कार्मिकों की नियुक्ति है। अवशेष शिक्षामित्रों के साथ ही अनुदेशकों, कस्तूरबा स्कूलों के कार्मिकों, साक्षरता के कार्मिक शामिल हैं। अभी विभाग निर्देशों पर मंथन करने में जुटा है कि भविष्य निधि अंशदान के दायरे में कौन-कौन कार्मिक आते हैं। बताया जा रहा है इसके अलावा बाल विकास विभाग के कार्मिकों को भी योजना में शामिल किया जा सकता है। विभाग में देरी पर सख्तीभविष्य निधि अंशदान की कटौती के लिए स्वास्थ्य विभाग को कई बार निर्देश आए। देरी पर विभाग के अधिकारियों को चेतावनी तक जारी हो चुकी है। धीरे-धीरे भविष्य निधि के दायरे में संविदा के अन्य कार्मिकों को भी शामिल किए जाने की तैयारी हो रही है। विभागों में इसे लेकर कसरत जारी है।
No comments:
Write comments