पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारी अब परिषदीय विद्यालयों के शिक्षण कक्षों की भी सफाई करेंगे। आयुक्त के आदेश पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
अभी तक पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारी विद्यालय परिसर व शौचालय में सफाई की जिम्मेदारी उठाते थे। अब उन्हें सभी कमरों की भी सफाई करनी होगी। प्रभारी सहायक शिक्षा निदेशक व उप निदेशक उर्दू उमाकांत सिंह ने विद्यालयों की सफाई व्यवस्था प्रभावी बनाए जाने के निर्देश भेजे हैं। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में कमरों, परिसर व शौचालयों की नियमित रूप से सफाई होनी चाहिए। मंडलायुक्त को विद्यालयों के निरीक्षण में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली थी।
प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल ने बताया कि निर्देशों का अनुपालन कराए जाने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को भी लिखा जाएगा।
No comments:
Write comments