फतेहपुर : बीएलओ ड्यूटी बनी शिक्षकों के तबादले में रोड़ा, डीएम ने बीएलओ बने शिक्षकों के ट्रांसफर पर लगाईं रोक, 97 पारस्परिक तबादले को डीएम की मिली मंजूरी।
फतेहपुर : जनपद के अंदर बेसिक शिक्षा के शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्थानांतरण के मंसूबे पर विधानसभा चुनाव ने पानी फेर कर रख दिया है। डीएम ने जिस योजना पर झंडी दिखाई है, उसमें महज 7 से 8 फीसद को ही लाभ मिल पाएगा। स्थानांतरण प्रक्रिया के शासनादेश को डीएम ने संज्ञान में लेते हुए पारस्परिक(म्यूचुअल) को हरी झंडी दिखा दी है। अब इन शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्थानांतरण की राह आसान हो गई है। डीएम डॉ. वेदपति मिश्र ने साफ कर दिया है कि बीएलओ की ड्यूटी करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस लाभ से वंचित होना पड़ेगा। विभाग में टोह लेने आए शिक्षक-शिक्षिकाओं को जब यह पता चला तो उनके होश उड़ गए। मनचाहे स्कूल में तैनाती का सपना धरा का धरा रह गया। बताते चलें कि स्थानांतरण के लिए 1350 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आवेदन कर रखा है। जिसमें पारस्परिक स्थानांतरण के 97 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सपना साकार होगा। बीएसए विनय कुमार सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश के मुताबिक फाइल तैयार कर ली गई है। जिसे प्रस्तुत की जाएगी।
No comments:
Write comments