चंदौली : स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने व विद्यालयों में बच्चों की नियमित उपस्थिति के लिए शनिवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मालती राय ने कहा 6 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों व ड्राप आउट बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत विद्यालय स्तर पर कई गतिविधियां भी चलाई जाएंगी। प्रत्येक सोमवार को अध्यापक विद्यालय में ही उपस्थित बच्चों के नाम पढ़कर सुनाएं और जो बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे, उन्हें आने के लिए प्रेरित करें। साथ ही नियमित विद्यालय आने वाले बच्चों के नाम नोटिस बोर्ड पर लिखें और उन्हें स्टार प्रदान करें।
नियमित विद्यालय न आने वाले बच्चों को चिह्न्ति कर उनके अभिभावकों से मिलकर बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने को कहा जाए। प्रत्येक शुक्रवार को मीना मंच व एसएमसी के सदस्य रैली निकाल गांव का भ्रमण कर अभिभावकों को जागरूक करें। इसके अलावा सप्ताह के किसी दिन अभिभावकों व समुदाय के लोगों की बैठक कर स्कूल न आने वाले बच्चों की काउंसिलिंग कराई जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल यादव ने भी बच्चों की विद्यालयों में कम उपस्थिति पर सहयोग बढ़ाने की बात कही। डीपीओ शैलेंद्र कुमार राय ने छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने को उन्हें प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने विद्यालयों में शिक्षकों व बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति और पठन पाठन का कड़ाई से अनुपालन किए जाने की बात कही। कार्यक्रम में खंड शिक्षाधिकारी मुकेश कुमार, विमलेश त्रिपाठी, क्षमाशंकर पांडेय, सुरेश सिंह, अमित दूबे, बृजेश सिंह, प्रदीप सिंह, संतोष सिंह, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे। संचालन सुनील प्रसाद गुप्ता ने किया।
No comments:
Write comments