सर्दी को देखते हुए दो दिन के लिए विद्यालयों में अवकाश और बढ़ा दिया गया है। शिक्षक संघों की मांग और जागरण की कोशिश रंग लाई है और अब शिक्षक शिक्षिकाओं को भी विद्यालय नहीं जाना पड़ेगा। शुक्रवार और शनिवार को अवकाश के बाद सोमवार को विद्यालय खुलेंगे।
शीतलहर को देखते हुए विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया था। बच्चों की तो छुट्टी कर दी गई थी पर शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यालय जाना पड़ता था। जागरण ने कई बार मुद्दा उठाया। शिक्षिकाओं की परेशानी भी रखी और उनकी सुरक्षा को भी उठाया। शिक्षक संघों ने भी मांग रखी थी। जिस पर जिलाधिकारी विवेक वाष्ण्रेय ने गंभीरता से लेते हुए दो दिन का अवकाश बढ़ा दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने बताया कि बच्चों के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं की भी छुट्टी रहेगी और शुक्रवार व शनिवार का अवकाश घोषित किया गया है।
No comments:
Write comments