प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा विषय के सहायक अध्यापकों (टीजीटी) 2011 की भर्ती के 15 सवालों पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति की है। उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 31 जनवरी को रिजल्ट जारी कर छह फरवरी तक आपत्तियां मांगी थीं।अनिल राजपूत, मिथिलेश कुमारी, अजीत कुमार, विनोद पाल, सत्येन्द्र यादव, प्रदीप मौर्या व शैलेन्द्र सिंह ने बुकलेट सीरीज के 15 प्रश्नों पर साक्ष्यों के साथ आपत्ति की है। प्रश्नसंख्या 21 नाड़ी प्रणाली के अंगों की संख्या चयन बोर्ड ने दो को सही माना है जबकि अभ्यर्थी तीन सही जवाब मान रहे हैं।प्रश्न 27 स्वचालित नाड़ी प्रणाली नियंत्रण करती है का जवाब उत्तरकुंजी में अंत: पर्यावरणीय परिवर्तन दिया है। छात्र आंतरिक अंग सही जवाब मान रहे हैं। 37 नंबर सवाल किसकी कमी से मधुमेह होता है का जवाब चयन बोर्ड ने सुगर सही माना है जबकि छात्र इन्सुलिन सही मान रहे हैं।31 नंबर के प्रश्न मनुष्य के हृदय को एक बार धड़कने में कितना समय लगता है। इसका जवाब उत्तरकुंजी में दशमलव पांच सेकेंड है जबकि छात्र दशमलव आठ सेकेंड बता रहे हैं। प्रश्नसंख्या 35 रक्त की एक बूंद में कितने सेल्स होते हैं का उत्तर चयन बोर्ड दो मिलियन मान रहा है जबकि छात्रों का दावा है कि पांच मिलियन सेल्स होती हैं।44 नंबर सवाल सिट अप्स का उद्देश्य है-इसका जवाब चयन बोर्ड के विशेषज्ञों ने वसा को कम करना माना है और छात्र उदर की मांसपेशी में शक्ति उत्पन्न करना सही बता रहे हैं। 45 नंबर प्रश्न खेल जो प्राचीन समय में लार्ड अपोलो के समक्ष आयोजित किए जाते थे का जवाब उत्तरकुंजी में इस्थीमिनियन है जबकि छात्र पिथियन बता रहे हैं।प्रश्नसंख्या किस प्रकार की शिक्षा के लिए कमांड प्रणाली का प्रयोग किया जाता है का जवाब चयन बोर्ड ने तैराकी माना है और छात्र मार्च पास्ट मान रहे हैं। सवाल नंबर 74 विश्रम अवस्था में हृदयगति होती है का जवाब उत्तरकुंजी में 6 लीटर प्रति मिनट है और छात्र पांच दशमलव जीरो चार मान रहे हैं।
No comments:
Write comments