राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : लंबे इंतजार के बाद की 2017 की परीक्षा के लिए केंद्र बनाने का कार्य पूरा हो गया है। कुछ जिलों की ढिलाई के कारण केंद्र निर्धारण जनवरी से बढ़कर फरवरी माह में पूरा हुआ है। इससे भी ज्यादा ताज्जुब की बात यह है कि पिछले साल की अपेक्षा परीक्षार्थियों की संख्या सात लाख घटी है, लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षकों ने केंद्रों की संख्या केवल 175 घटाई है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 के केंद्रों का निर्धारण पूरा हो गया है। इसमें लखनऊ, प्रतापगढ़ एवं गाजीपुर जैसे जिलों की वजह से कार्य पूरा होने में देरी हुई। बोर्ड की इस बार की हाईस्कूल परीक्षा में 34 लाख चार हजार 471 एवं इंटरमीडिएट में 26 लाख 24 हजार 681 समेत कुल 60 लाख 29 हजार 152 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पिछले वर्ष की हाईस्कूल परीक्षा में 37 लाख 49 हजार 977 एवं इंटरमीडिएट में 30 लाख 43 हजार 57 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जो पिछले साल की अपेक्षा सात लाख 63 हजार 882 कम हैं। बीते वर्ष प्रदेश भर में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के लिए 11588 केंद्र विभिन्न जिलों में बनाए गए थे, जबकि इस बार परीक्षार्थी साढ़े सात लाख से अधिक कम होने के बाद भी 11413 केंद्रों पर परीक्षा होने जा रही है। यानी साढ़े सात लाख परीक्षार्थियों के नाम पर केवल 175 केंद्र कम किए गए हैं। 1यह खेल इसलिए हुआ है क्योंकि डीआइओएस चहेते कॉलेजों को केंद्र बनाने को प्रयासरत थे और वह अपनी योजना में सफल रहे हैं। 1राजकीय एवं अशासकीय कॉलेजों को किनारे करके बड़ी संख्या में वित्तविहीन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। प्रदेश में 513 राजकीय कालेज, 3692 अशासकीय सहायता प्राप्त कॉलेज एवं 6208 वित्तविहीन कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। हालांकि अफसर सफाई देते हुए कहते हैं कि परीक्षार्थियों का आवंटन इस बार घटाया गया है इसीलिए केंद्र बहुत कम नहीं हुए हो सके। उनका तर्क है कि इससे नकल रोकने में मदद मिलेगी।
No comments:
Write comments