इलाहाबाद : इस बार शासकीय व अशासकीय प्रिंसिपल अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच पाएंगे। इन्हें विज्ञान वर्ग के छात्रों का ऑनलाइन पंजीकरण इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत कराना होगा। पंजीकरण नहीं कराने वाले प्रिंसिपल पर कार्रवाई होगी।
दरअसल इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत बेहतर मॉडल का प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए पांच-पांच हजार रुपये दिए जाते हैं। विज्ञान शिक्षक की देखरेख में संबंधित विद्यार्थी को क्रियाशील मॉडल तैयार करना होता है। जिले स्तर पर चयनित होने के बाद संबंधित छात्र या छात्र को प्रदेश स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होने का मौका मिलता है।
जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित है। 21 फरवरी को प्रिसिंपल रजिस्ट्रेशन सूची डीआइओएस कार्यालय में जमा कराएंगे। रुचि नहीं लेने वाले प्रिंसिपल पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Write comments