बेसिक शिक्षा विभाग में दायित्व निर्वाहन कर रहे एबीएसए पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बीएसए ने सभी को नोटिस थमा दी है। जारी नोटिस में बीएसए ने कहाकि है कि क्यों ने इस लापरवाही की शिकायत शासन को कर दी जाए। विभाग में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं की जिन्होंने संपूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय से पढ़ाई का दावा करके नौकरी पाई है, उनकी सूची विभाग ब्लाकवार देने के आदेश एबीएसए को पूर्व में कई बार दे चुका है। बीएसए के आदेश को दर किनार करते हुए जिले के सदर व बिंदकी समेत जिले के 13 ब्लाकों के मुखिया शिक्षाधिकारियों ने सूचनाएं नहीं दी है। बताते चलें कि शैक्षिक प्रमाण पत्रों में हेराफेरी का मामला शासन में कई जिलों का पकड़ा गया है। जिसके चलते शासन ने हर जिले से रिपोर्ट मांगी थी। बीएसए ने मामले को संज्ञान में लेते हुए ब्लाक के शिक्षाधिकारियों से सूची मांगी थी जो नहीं दी गई है। बीएसए विनय कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए जिले में तैनाती सभी एबीएसए को नोटिस थमा दी है। बीएसए के कड़े रुख के चलते विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग को अगर सूची मिलती है तो जांच में बड़े फर्जीवाड़े से इंकार नहीं किया जा सकता है। बीएसए ने कहाकि लापरवाही की शिकायत शासन से की जाएगी।
No comments:
Write comments