प्राथमिक विद्यालय में प्रत्याशी की चुनाव सामग्री लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद तमंचा लेकर शिक्षिका को दौड़ाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, दूसरा आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ सका है। वहीं, शिक्षिकों ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी से भी मुलाकात की।
घटना सात फरवरी की है। टांडा थानांतर्गत ग्राम ईश्वरपुर के प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानपुत्र असरार हुसैन उर्फ मुनीम पुत्र अनवार हुसैन प्रत्याशी की चुनाव सामग्री लगाने के लिए गया था। इस पर इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रीता ने आचार संहिता का हवाला देते हुए पोस्टर चिपकाने से मना कर दिया था। इसको लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद प्रधानपुत्र ने अपने साथ पूरन सिंह पुत्र वीर सिंह व अन्य के साथ तमंचा लेकर शिक्षिका को दौड़ा लिया था। घटना के बाद थाना टांडा में रिपोर्ट दर्ज की गई। शुक्रवार को पुलिस ने असरार हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पूरन सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। एसओ रौदास ने बताया कि एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। जल्द ही दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शिक्षकों ने पुलिस अधीक्षक केके चौधरी से मुलाकात की। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. राजवीर सिंह ने कहा कि शिक्षिका के साथ जिस तरह से घटना घटित हुई, उससे शिक्षकों में भय का माहौल है। पुलिस शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर सकी है। ऐसे में चुनाव ड्यूटी को लेकर शिक्षक परेशान हैं। उन्होंने एसपी से शीघ्र ही दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। इस अवसर पर कमर इस्हाक जव्वाद, अंजुम सक्सेना, एमपी पटेल, त्रिवेणी सिंह राणा, रामबहादुर, सुखलाल सिंह, जयप्रकाश सिंह, सुभाष पांडेय आदि उपस्थित रहे।
1शिक्षकों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी से मिले
No comments:
Write comments