बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी और जूनियर स्कूलों की परीक्षाएं 18 से 24 मार्च के बीच होंगी। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को परीक्षाओं का विषयवार शेड्यूल जारी कर दिया गया। इसके तहत कक्षा दो से पांचवी तक की परीक्षा 18 से 23 मार्च और कक्षा छह से आठवीं तक की परीक्षाएं 18 से 24 मार्च के बीच होंगी। कक्षा एक की परीक्षाएं मौखिक होंगी जबकि अन्य सभी कक्षाओं की परीक्षाएं लिखित होंगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि 24 मार्च तक परीक्षाएं होंगी। 26 मार्च तक मूल्यांकन कराया जाएगा। 29 मार्च तक स्कूलों को रिजल्ट तैयार करने का समय दिया गया है जबकि 30 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। एक अप्रैल से नए सत्र की कक्षाओं की शुरुआत की जाएगी। परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र छप गए हैं जो खंड शिक्षा अधिकारियों को बुधवार तक दे दिए जाएंगे। परीक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए स्कूलों का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक होगी।
No comments:
Write comments