माध्यमिक शिक्षा परिषद के साथ बेसिक शिक्षा विभाग ने भी परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा की घोषणा कर दी है। परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी गई है। परीक्षा 18 से 23 मार्च तक होगी। इस बार कक्षा एक की मौखिक परीक्षा होगी। शेष कक्षा आठ तक के छात्रों को लिखित परीक्षा देनी होगी। पिछले वर्ष से छात्रों को अंक पत्र भी मिल रहे हैं। अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्र और उनके अभिभावक सम्मानित किए जा रहे हैं।
इस वर्ष जिले के प्राथमिक और जूनियर कक्षाओं में पंजीकृत 3.50 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को देखते हुए विभाग ने पेपरों की छपाई सुनिश्चित करा ली है। 16 मार्च से ब्लाक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) से स्कूलों पर पेपर का वितरण भी शुरू हो जाएगा। लेकिन, अभी तक कापियों की व्यवस्था नहीं हो पाई है। इसको लेकर प्रधानाध्यापकों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, इसके लिए अतिरिक्त धन मिलता है लेकिन अभी तक विद्यालयों को बजट नहीं मिला है। समय से कापियां नहीं मिली तो इस बार भी परीक्षा की खानापूरी ही होगी।
ने पेपरों की छपाई सुनिश्चित करा ली है। 16 मार्च से ब्लाक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) से स्कूलों पर पेपर का वितरण भी शुरू हो जाएगा। लेकिन, अभी तक कापियों की व्यवस्था नहीं हो पाई है। इसको लेकर प्रधानाध्यापकों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, इसके लिए अतिरिक्त धन मिलता है लेकिन अभी तक विद्यालयों को बजट नहीं मिला है। समय से कापियां नहीं मिली तो इस बार भी परीक्षा की खानापूरी ही होगी।
No comments:
Write comments