इलाहाबाद । बारह लाख बीएड उत्थान जन मोर्चा ने चार सूत्री मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड एलनगंज तथा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर गुरुवार को प्रदर्शन किया। बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने उर्दू की तरह संस्कृत, हिन्दी व अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बीएड डिग्रीधारकों का समायोजन करने, राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा के जरिए कराने और टीजीटी-पीजीटी 2016 की परीक्षा तिथि घोषित कराने की मांग उठाई।
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि बीएड बेरोजगारों की संख्या हमारी संख्या 12 लाख है। यदि सरकार हमारी बात नही मानती तो देशव्यापी आन्दोलन करेंगे। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा कर छात्रों को वापस किया। प्रदर्शन में संगीता, रितेश, राम रक्षा, विनोद आदि रहे।
No comments:
Write comments