बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की चल रही भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी है। शासन ने नए आदेश तक सभी काउंसिलिंग व कट ऑफ सूची को रोक दिया है। शासन के नए आदेश से विभाग के साथ-साथ अभ्यर्थियों में भी खलबली मची हुई है। योगी सरकार ने पूर्व की सपा सरकार में चल रही शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। इससे जिले में 12460 शिक्षक भर्ती प्रकिया के अंतर्गत 125 शिक्षकों की नियुक्त पर रोक लग गयी है। इसकी कट ऑफ सूची बुधवार को जारी की गयी थी।
उर्दू शिक्षकों की हुई काउंसिलिंग :
जिले में उर्दू बीटीसी पद के लिए काउंसिलिंग हुई। 30 अभ्यर्थियों ने अपनी काउंसिलिंग दी। जिले में 49 पदों के लिए काउंसिलिंग होनी है। दो दिन में 30 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। उसमें सामान्य से 19, ओबीसी से 11 अभ्यर्थी रहे। काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों में खासी खुशी देखी गयी। जिले में काफी समय से उर्दू शिक्षकों की भर्ती लटकी पड़ी थी। वहीं शाम को जब खबर आयी की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लग तो अभ्यर्थियों के चेहरे लटक गए।
बीएसए का नहीं उठा फोन :
मामले को लेकर जब बीएसए जीएस निरंजन से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस पर सतांव के एबीएसए ने मामले की जानकारी दी।
No comments:
Write comments