विकास क्षेत्र कादरचौक के खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीन शुक्ल को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शिक्षा क्षेत्र में बेहतर नवाचार करने पर उन्हें सम्मानित किया। नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर एजुकेशन प्लानिंग एन्ड एडमिनिस्ट्रेशन (न्यूपा) की ओर से हर वर्ष ऐसे अधिकारियों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने सेवा में रहते हुए न केवल नौकरी की, वरन सीमित संसाधनों से नया करके शिक्षा को बढ़ावा दिया। ऐसा करने वाले पूरे देश से शिक्षा के 78 अधिकारियों का चयन किया गया था और कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन प्रवासी भवन में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी प्रस्तुतिकरण में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगपुर पुख्ता व बमनौसी के बारे में बताया। चित्रों के माध्यम से बेसिक शिक्षा के बदलते स्वरूप के बारे में बताया। ट्रांजिशन विषयक कार्यक्रम में सबसे नीचे चल रहे अपने विकास क्षेत्र को माइक्रो प्लान बनाकर अग्रणी करने पर उन्हें लखनऊ में यूनीसेफ की ओर से सम्मानित हो चुका है
No comments:
Write comments