फतेहपुर : मानक से खिलवाड़, अलमारियों में सामान, खेलकूद का सामान व पुस्तक खरीद में गड़बड़ी की आशंका, भौतिक सत्यापन कर 21 विद्यालयों को बीएसए ने दिया नोटिस।
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : परिषदीय विद्यालयों में खेलकूद का सामान और पुस्तकों की खरीद में अनियमितता सामने आई है। बीएसए ने 21 विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण किया तो खरीद में मानकों को दरकिनार किए जाने की पुष्टि हुई। अलमारियों में सामान बंद होने के चलते उपयोग शून्य मिला। बीएसए ने सभी विद्यालयों को नोटिस दी है। इस कार्रवाई से प्रधानाध्यापकों में खलबली मची है।

मानक से खिलवाड़, अलमारियों में सामान
- August 20, 2019
पुस्तकालय स्थापना और खेलकूद का सामान खरीदने के लिए शासन ने प्राथमिक विद्यालयों को 5-5 हजार और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को 10-10 हजार रुपये दिए थे। खेलकूद का सामान और किताबों की खरीदारी प्रधानाध्यापकों को करनी थी। बीएसए ने बीते माह में विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें पाया कि दोनों मदों में मानक के अनुसार खरीदारी नहीं की गई। आधे-अधूरे सामान खरीद उन्हें ताले में रखा गया है, जिससे बच्चों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। बीएसए यह भी स्वीकार करते हैं कि जून में भेजी गई धनराशि से खरीदारी का निरीक्षण नहीं करवाते तो जिम्मेदार घपलेबाजी कर डालते।
इन विद्यालयों को दी गई नोटिस: प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय बकंधा, उच्च प्रा. विद्यालय सनगांव, प्राथमिक व उच्च प्रा. विद्यालय एकारी, प्राथमिक व उच्च प्रा. विद्यालय टीसी, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलंदा प्रथम, बिलंदा द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय महात्मा गांधी खेलदार, प्राथमिक विद्यालय कटरा अब्दुलगनी, प्राथमिक व उच्च प्रा. विद्यालय लाला बाजार, आदर्श पूर्व माध्यमिक खेलदार, प्राथमिक विद्यालय मलवां, प्राथमिक विद्यालय बिलंदा द्वितीय, प्राथमिक व उच्च प्रा. विद्यालय औंग, प्राथमिक व उच्च प्रा. विद्यालय सौंरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय मौहार।

No comments:
Write comments