फतेहपुर : मध्यान्ह भोजन कन्वर्जन कास्ट में बदलाव, यूपीएस में भेजी गई धनराशि, विलय के बाद प्राथमिक विद्यालयों के खातों में धन भेजने की मनाही।
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : प्राथमिक विद्यालयों का उच्च प्राथमिक विद्यालयों (यूपीएस) में विलय करने के बाद मध्याह्न भोजन की कन्वर्जन कास्ट भेजने की नई व्यवस्था लागू की गई है। प्राथमिक विद्यालयों में कन्वर्जन कास्ट न भेजने की नवीन व्यवस्था में डीएम ने अनुमोदन की मुहर लगा दी है। डीएम के आदेश के बाद बीएसए ने विलय के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में यह राशि भेज दी है।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : प्राथमिक विद्यालयों का उच्च प्राथमिक विद्यालयों (यूपीएस) में विलय करने के बाद मध्याह्न भोजन की कन्वर्जन कास्ट भेजने की नई व्यवस्था लागू की गई है। प्राथमिक विद्यालयों में कन्वर्जन कास्ट न भेजने की नवीन व्यवस्था में डीएम ने अनुमोदन की मुहर लगा दी है। डीएम के आदेश के बाद बीएसए ने विलय के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में यह राशि भेज दी है।
मध्याह्न भोजन के तहत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और इंटर कॉलेजों में कक्षा 8 तक के छात्र-छात्रओं को दोपहर का गर्मागर्म भोजन एमडीएम परोसे जाने की व्यवस्था है। इस व्यवस्था में शासन का प्रतिमाह 90 लाख रुपया खर्च होता है। प्राथमिक विद्यालयों के विलय के बाद एक ही विद्यालय के दो बैंक खातों के संचालन को लेकर उहापोह मची हुई थी। विलय की नई व्यवस्था के तहत अब उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ही कन्वर्जन कास्ट भेजने का निर्देश है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत विलय के बाद उच्च प्राथमिक विद्यालयों में धनराशि भेज दी गई है। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और इंटर कॉलेजों में सितंबर माह तक की कन्वर्जन कास्ट भेजी गई है।

No comments:
Write comments