यूपी बोर्ड से मान्यता की रेस में 1079 स्कूल, सत्यापन से लेकर आपत्तियों का निस्तारण भी ऑनलाइन
यूपी बोर्ड मान्यता की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन करने जा रहा है। डीआईओएस की टीम की ओर से किए जाने वाले स्थलीय सत्यापन, उसकी रिपोर्ट, आपत्तियों के निस्तारण आदि ऑनलाइन होगा।
प्रयागराज : यूपी बोर्ड से मान्यता लेने की रेस में 1079 स्कूल लगे हैं। कोरोना काल के दौरान पिछले साल जहां मात्र 173 स्कूलों ने मान्यता के लिए आवेदन किया था। वहीं इस साल पांच गुना अधिक संस्थाओं ने अर्जी लगाई है। मान्यता मिलने पर इस स्कूलों के छात्र- छात्राएं 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इस साल मान्यता के लिए 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे मान्यता प्रकरणों को समय से निस्तारित करने के लिए बोर्ड ने पिछले सत्र से समयसीमा में परिवर्तन किया था । 2019-20 सत्र तक बोर्ड 31 जुलाई तक विलम्ब शुल्क के साथ मान्यता के आवेदन लेता था। मान्यता पत्र जारी होने में काफी समय लगता था। यही कारण है कि बोर्ड ने आवेदन समय सीमा परिवर्तित करते हुए अपने स्तर से 30 नवंबर तक मान्यता के सभी प्रकरण निस्तारित करने जा रहा है। ताकि एक अप्रैल 2022 से पहले मान्यता जारी हो जाए।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी शर्ते पूरी करने एवं संसाधन होने के बावजूद पिछले साल 100 से अधिक नये हाईस्कूलों को मान्यता जारी नहीं की थी ।
No comments:
Write comments