यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यों के लिए पारिश्रमिक दरें तय
प्रयागराज : यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यों के लिए पारिश्रमिक दरें निर्धारित कर दी गई हैं। इसमें परीक्षा व संकलन केंद्रों के कार्य सम्मिलित हैं। बोर्ड के वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी ने दरों की सूची तैयार की है। इसमें केंद्र व्यवस्थापकों को 100 रुपये प्रति पाली या 200 रुपये प्रतिदिन के अनुपात में देय होगा। इसी तरह अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक को 60 रुपये प्रतिपाली या 120 रुपये प्रतिदिन, कक्ष निरीक्षक को 100 रुपये प्रतिदिन, लिपिक को 80 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से
दिया जाएगा। संकलन केंद्रों के मुख्य नियंत्रक को प्रतिदिन 75 रुपये, उप नियंत्रक को 60 रुपये, सह उप नियंत्रक को 55 रुपये, कोठारी को 50 रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा। धनराशि का आवंटन क्षेत्रीय कार्यालयों की मांग के अनुसार किया जाएगा, जिसका भुगतान परिषद कार्यालयों द्वारा डीआइओएस को अग्रिम धनराशि के रूप में ई-पेमेंट के माध्यम से बजट आवंटन के निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।
यूपी बोर्ड: केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक को 100-100 रुपये पारिश्रमिक, परीक्षा व संकलन केंद्रों के कर्मियों के लिए पारिश्रमिक दर पुनरीक्षित
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान केंद्रों व संकलन केंद्रों में तैनात कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए पारिश्रमिक दर पुनरीक्षित की गई है। केंद्र व्यवस्थापक के लिए प्रतिपाली व कक्ष निरीक्षक के लिए प्रतिदिन 100 रुपये पारिश्रमिक तय किया गया है। बंडल वाहकों को एक पाली में 20 रुपये पारिश्रमिक मिलेगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी पुनरीक्षित पारिश्रमिक दर के अनुसार अतिरिक्त केंद्र व्यवस्था के लिए प्रति पाली 60 रुपये व प्रतिदिन 120 रुपये तय किया गया है। लिपिक को 40 रुपये प्रति पाली व चतुर्थ श्रेणी कर्मी को 30 रुपये मिलेंगे।
संकलन केंद्रों में तैनात मुख्य नियंत्रक को 75 रुपये रोजाना व अधिकतम 1789 रुपये, उपनियंत्रक को 60 रोजाना व अधिकतम 1441, सह उपनियंत्रक को 55 रुपये रोजाना व अधिकतम 1520, कोठारी को 50 रुपये रोजाना व अधिकतम 1349, तृतीय श्रेणी कर्मी को 40 रुपये रोजाना व अधिकतम 928 और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 20 रुपये प्रतिदिन व अधिकतम 648 रुपये पारिश्रमिक मिलेगा।
No comments:
Write comments