जिले को और मिलेंगे 110 शिक्षक
महिला व विकलांग अभ्यिर्थियों की काउंसिलिंग गुरुवार को
जागरण संवाददाता, रामपुर: जिले को परिषदीय विद्यालयों के लिए 110 और शिक्षक मिलेंगे। प्रदेशभर में 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती चयन के तहत जिले में द्वितीय चरण की महिला व विकलांग अभ्यिर्थियों की काउंसिलिंग गुरुवार को होगी। प्रथम चरण में यहां 530 शिक्षकों ने परीक्षा पास की थी, जिसमें 454 ने प्राइमरी विद्यालयों में नियुक्ति ली जबकि 76 शिक्षकों ने जूनियर हाईस्कूल में गणित-विज्ञान विषय की भर्ती में नियुक्ति लेना बेहतर समझा। अब शासन ने द्वितीय चरण के प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैँ जिसके अनुपालन में 24 दिसंबर को महिला व विकलांग अभ्र्यिथयों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। इनसे स्कूलों के विकल्प जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में गुरुवार सवेरे 11 बजे से लिए जाएंगे। जिले में द्वितीय चरण के 110 प्रशिक्षु शिक्षकों ने परीक्षा दी थी जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए हैँ। उनके प्रमाण पत्र डायट पहुंच गए हैं। डायट प्राचार्य श्याम किशोर तिवारी के अनुसार प्रमाण पत्रों को वितरण बुधवार को किया जाएगा। गौरतलब है कि 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में जिले में 680 प्रशिक्षुओं का चयन किया गया है, जिसमें प्रथम चरण में 454 को नियुक्ति दी जा चुकी है। अब 110 को नियुक्ति दी जानी है जिसके लिए विकलांग व महिला अभ्यिर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों के साथ बुलाया गया है।
No comments:
Write comments